किशनगंज, अक्टूबर 5 -- पोठिया। निज संवाददाता राज्य के आईटी कर्मी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ द्वारा अपनी पुरानी लंबित मांगों को लेकर चार अक्टूबर को सामूहिक अवकाश तथा आगामी छह अक्टूबर से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इससे प्रखंड व अंचल का कार्य बाधित होने के आसार हैं। विशेषकर लोगों का जाति,निवास, आय से लेकर अन्य प्रमाण पत्रों का बनना पूर्णत बाधित रहेगा। बीडीओ व सीओ ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जरूरत मंद लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इधर, बीडीओ कार्यालय में कार्यरत आईटी सहायक संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि आईटी कर्मियों का मुख्य रूप से दो मांगे,सेवा को नियमित करना एवं वेतन वृद्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...