मऊ, सितम्बर 9 -- मऊ। आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में जिला इकाई के सैकड़ों कार्यकत्रियों ने सोमवार को मांगों के समर्थन में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने और राज्य कर्मचारी का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की। अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। संगठन की जिलाध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को विभागीय कार्यों को ऑनलाइन करने में कई समस्याएं आ रही हैं। खराब मोबाइल और कमजोर नेटवर्क से टीएचआर वितरण में एफआरएस जैसी प्रक्रियाएं बाधित हो रही हैं। कार्यकर्ताओं को अपने काम के लिए महंगे फोन किस्तों पर खरीदने पड़े हैं। जिला प्रवक्ता निधि राय ने पत्रक के माध्यम से मांग की कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके मिलने तक क...