लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) ने अपनी प्रमुख मांगों के लिए प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता परिवर्तन चौक पर इकट्ठा हुए। यहां से जीपीओ की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। गुस्साए किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसानों को समझाबुझा कर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास भेजा। इस दौरान किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौपा। यह प्रदर्शन करीब डेढ़ घंटे चला। इस दौरान परिवर्तन चौक के आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। किसानों की मांग थी कि संविदा कर्मियों जैसे शिक्षामित्र, रसोइया, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां, पंचायत सहायकों आदि को समान कार्य के लिए एक जैसा वेतन मिले। वर्तमान में वे बेहद कम मानदेय पर काम...