अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- आपरेशन मूलभूत सुविधाएं के तहत आंदोलन 27 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने साफ किया कि वह तब तक विरोध जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती। उन्होंने शासन-प्रशासन पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार को पूरन सिंह पालीवाल, प्रदीप कुमार, हरी सिंह रावत चौथे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे। क्रमिक अनशन पर आज मनोहरी देवी, देवकी देवी, मन्जु देवी, मुन्नी देवी बैठीं। आंदोलन स्थल पर लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आठ सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। अन्यथा आंदोलन के जारी रहने का ऐलान किया। समर्थन देने को नरेन्द्र सिंह रावत, पूरन सिंह, त्रिलोक सिंह, दिगम्बर धौलाखण्डी, विरेन्द्र सिंह, चन्दन स्यौतरी, प्रकाश चन्द्र, नवल, गणेश, लोकेश, एड राक...