इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो 1 एडीएम को ज्ञापन सौंपते लेखपाल इटावा, संवाददाता। समस्याओं की समाधान की अपनी मांगों काे लेकर लेखपालों ने शनिवार को तहसील मुख्यालयो पर धरना दिया। इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपे। लेखपालों की मांगों में वेतनमान में सुधार, पदनाम परिवर्तन और भत्ता बढ़ाने की मांग की गई है। लेखपालों का कहना है कि उन पर काम का बोझ है, सभी काम कर रहे हैं इसके बाद भी उनकी मांगों को नही माना जा रहा है। यह भी कहा कि मांगे ना मानी गई तो आंदोलन करेगे। लेखपालों ने सदर, भरथना, जसवंतनगर, ताखा, सैफई और चकरनगर तहसील मुख्यालयों पर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। भरथना में तहसील परिसर में लेखपालों ने चार घंटे शांतिपूर्ण धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। लेखपालों ने पुरानी पेंशन से वंचित मृत आश्रित 160 लेखपालों को न्याय...