महोबा, नवम्बर 13 -- महोबा, संवाददाता । वर्षो से लंबित मांगों के निस्तारण में हो रही देरी पर लेखपाल संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए धरना प्रदर्शन करने की रूपरेखा तैयार की है। पदाधिकारियों ने एसडीएम सदर को मांग पत्र सौंपा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष शिवप्रसाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यालय तहसील में बैठक कर वर्षो पुरानी लंबित मांगों के निस्तारण में देरी पर नाराजगी जाहिर की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांगों का निस्तारण न होने पर 15 नवंबर को प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। 10 बजे से 12 बजे तक धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगों का निस्तारण न होने पर कार्य बहिष्कार सहित सांसद विधायक के आवास पर प्रदर्शन होगा। महामंत्री तसउवर हुसैन ने कहा कि लेखपाल अपना काम पूरी लगन और निष्ठा के साथ कर रहे है इसके ब...