रामपुर, दिसम्बर 20 -- विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध नहीं किया जा रहा है। उनका मानदेय 18000 रुपये भी नहीं किया गया है। हमारी मांग थी कि वर्ष 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को अभी तक काम में वापस नहीं लिया गया है। घायल कर्मचारियों का कैशलेस इलाज कराने की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। अभी तक वर्टिकल व्यवस्था लागू नहीं की गई है। लिहाजा संघ ने विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...