कोटद्वार, जून 1 -- अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि मांगों के पूरा न होने कारण शिक्षकों में असंतोष की भावना पनप रही है। इस संबध में लैंसडौन विधान सभा विधायक महंत दिलीप रावत को सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों के निराकरण को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों में रोष की भावना पनप रही है। ज्ञापन में पदोन्नति में इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, विभिन्न विभागों में बैकलाग पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाने और शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रतिनियुक्तियों में आरक्षण व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने की मांग की गई है। एसोसिएशन ने विधायक से मांगों पर अपने...