मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर 22 अप्रैल को कोतवाली छपार पर पंचायत की घोषणा की गयी थी लेकिन संगठन की ओर से पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत हुई और छपार कोतवाल विकास यादव द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी को आश्वासन दिया कि किसानों की 13 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन पर तीन दिन के भीतर समाधान कराया जाएगा। पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष रिहान चौधरी ने कहा है कि अगर छपार कोतवाल ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान नही कराया तो फिर से संगठन छपार कोतवाली पर पंचायत करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी खुद छपार कोतवाली की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...