हाथरस, जुलाई 17 -- ज्ञापन देकर डीआईओएस को गिनाई कर्मचारियों ने समस्याएं प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की माँगों को लेकर पदाधिकारी एकत्रित हुए। जिन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीआईओएस संत प्रकाश को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि आशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अर्हताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद परः पदोन्नति का प्रावधान किये जाने की कार्यवाही की अपेक्षा है। प्रदेश के राजकीय कर्मचारियों के त्तमान अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नगदीकरण सेवा निवृत्त पर दिये जाने हेतु प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शासन को प्राप्त हो चुका है। जिस पर कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा है...