बेगुसराय, जुलाई 6 -- मंझौल, एक संवाददाता। किसानों की मांग नहीं मानने पर मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के 20 गांवों के किसान आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। मांगों की अनदेखी से नाराज किसान इलाके में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार नहीं करने देंगे। यह निर्णय रविवार को हरसाईन पुल के पास निर्माणाधीन चेक डेम के पास आयोजित क़ावर आश्रित किसान मजदूरों की महासभा में लिया गया। किसानों, मजदूरों एवं प्रशासन के बीच लगातार चल रहे गतिरोध को लेकर आयोजित इस महासभा में स्थानीय किसानों ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन प्रशासनिक कार्य छोड़ कर पूर्णतः राजनीति कर रहा है। किसान नेता जयशंकर भारती ने कहा कि हम किसान विरोध को पूर्णतः संवैधानिक तरीके से आगे ले जाना चाहते हैं। इस बाबत हमारी समिति ने स्थानीय सांसद एवं बेगूसराय जिलाधिकारी को चेक डेम बनने के बाद होने वाली समस्याओ...