महाराजगंज, जनवरी 14 -- ठूठीबारी/गड़ौरा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल चीनी मिल गड़ौरा में कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन गड़ौरा के अध्यक्ष डॉ. नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 नवंबर, 5 दिसंबर, 26 दिसंबर एवं 30 दिसंबर को मिल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्रक सौंपे गए थे, लेकिन अब तक किसी भी बिंदु पर ठोस समाधान नहीं निकल सका है। लगातार उपेक्षा से कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर आगामी 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से मिल गेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं के निराकरण को लेकर बार-बार अवगत कराने के बावजूद न तो मिल प्रबंधन ने गंभीरता दिखाई और न ही प्रशासन की ओर से कोई पहल हुई। इससे कर्मचारियों की ...