बागेश्वर, नवम्बर 4 -- चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने पांच सूत्रीय मांग अभी तक पूरा नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार ने जल्द मांगों का शासनादेश जारी करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलनकारियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री से सात नवंबर को आयोजित वार्ता होगी। इस का आशय का एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा है। जिला संयोजक भुवन चंद्र कांडपाल ने बताया कि राज्य स्थापना के 25वीं वर्षगांठ पर 11 नवंबर तक कार्यक्रम जारी हैं। इसके केंद्र, संस्कृति, पर्यटन, युवा शक्ति, प्रवासी उत्तराखंड और राज्य आंदोलकारी रहेंगे। उन्होंने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने, राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देने व सेनानी की तरह सुविधाएं देने, दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षरण की उच्च न्यायालय में पैरोकारी करने, वंचित आ...