बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन ने विकास भवन में एआर कोऑपरेटिव कार्यालय के सामने धरना दिया। मांगों को लेकर किसान नेता खूब गरजे और धरने पर ही एआर कोऑपरेटिव राजवीर सिंह को अपने बीच बैठा लिया। किसानों ने मांगों का निस्तारण न होने पर 19 जून को कार्यालय पर तालाबंदी कर आंदोलन करने की चेतावनी दी। बुधवार को विकास भवन में ए आर कोऑपरेटिव कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना दिया। धरने पर किसान नेताओं ने कहा कि कृषकों को कोऑपरेटिव समिति द्वारा मिलने वाला फसली ऋण जिसे 3 प्रतिशत ब्याज दर पर लेकर समिति को समय से जमा करते थे अब वह 7 प्रतिशत के साथ लिया जाने वाला फसली ऋण 3 प्रतिशत पूर्व की भांति लिया जाए।विकास भवन में आने जाने वाले फरियादियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए, जनपद में बढ़ रहे पुलिस उत्पीड़न पर रोक लगाई...