बागपत, अक्टूबर 30 -- रमाला सहकारी चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लंबित मांगों के अलावा नए पराई सत्र के प्रारंभ होने से पहले सामने आ रही समस्याओं को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। दरअसल, रमाला सहकारी चीनी मिल में गुरुवार को अधिकारियों, कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों, समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर नई व्यवस्थाओं के विरोध जताया और मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उनका कहना था कि चीनी मिल में ठेकेदारी का दायरा बढा दिया गया है जिस कारण ड्यूटी पैटर्न बदल दिया गया है। मिल से स्टाफ भी कम किया जा रहा है इससे कर्मचारियों को काफी परेशानी होगी। उनका कहना था कि 17 फीसदी महंगाई भत्ता तत्काल लागू किया जाए, चीनी मिलों में ...