बिजनौर, अक्टूबर 27 -- बिजनौर। टीजीटू से एसएसओ की ड्यूटी कराए जाने समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा/संविदा बिजली कर्मचारी संघ ने सीडीओ व एसई दोनों को ज्ञापन सौंपा। मांगों का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा/संविदा बिजली कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, चांदपुर डिवीजन अध्यक्ष राजवीर सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गय, कि आदेशों के अनुरूप आउटसोर्स एसएसओ को हटाकर टीजीटू से एसएसओ की ड्यूटी ली जानी थी। संगठन ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से व मौखिक भी टीजीटू से डयूटी कराने के लिए आग्रह किया, लेकिन टीजीटू से यह कार्य नहीं लिया जा रहा है। आउटसोर्स एसएसओ से महीने में 30 दिन कार्य लिया जाता है, 26 दिन का वेतन दिया जाता है। जो टीजीटू की डयूटी के लिए ...