हरदोई, नवम्बर 15 -- बिलग्राम। कई सालों से लेखपालों की मांगों पर पूरा न होने को लेकर आक्रोश लेखपालों में पनता गया। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने शनिवार को कार्य बहिष्कार करते हुए एसडीएम को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। तहसील अध्यक्ष इंद्रपाल कनोजिया, मंत्री अभिषेक यादव की अगुवाई में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सभी पदाधिकारी और लेखपालों ने एसडीएम एन राम को ज्ञापन दिया। मांग की कि प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण ग्रेडपे दो हजार से बढ़ाकर 2800, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि, एसीपी विसंगति को दूर करने ,स्टेशनरी भत्ता समय पर देने और बढ़ोतरी करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता देने, लेखपाल का पदनाम बदलकर राजस्व उप निरीक्षक किया जाए की मांग की गई। उसके अलावा अंतर मंडलीय स्थानांतरण की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पेंशन विसंगति द...