सीतापुर, मई 17 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट पावर हाउस पर शुक्रवार दिन में निविदा संविदा कर्मचारियों ने पावर हाउस पर सुबह 10 बजे से पांच बजे तक विरोध जताया। उप्र पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी रामकोट अध्यक्ष स्वप्निल राजवंशी ने बताया एक मई से संविदा कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। इस संबंध में 15 मई को संविदा कर्मचारियों ने लखनऊ शक्ति भवन पर धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें छंटनी वापस ली जाए, वेतन संबंधी विसंगति अर्थात कार्य के अनुरूप वेतन दिया जाए और 55 साल के निकाले गए कर्मचारियों को वापस लिया जाने की मांग शामिल रहीं। इस संबंध में स्वप्निल राजवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी एसके चौहान आश्वासन देते हुये सोमवार तक का समय दिया है, अगर सोमवार तक कार्यवाही नहीं हुई तो पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

हिं...