बदायूं, अगस्त 7 -- बिल्सी। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर फिर से कामबंद हड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय पर जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रीतम बाबू ने बताया पिछले कई दिनों से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया परंतु इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बुधवार को जिलाध्यक्ष प्रीतम बाबू ने बताया कि पालिका के कुछ लिपिक कर्मचारियों का आर्थिक शोषण भी कर रहे हैं। जिससे उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद में कामबंद हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान हड़ताल कर रहे कर्मियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने बताया कि व...