मैनपुरी, फरवरी 13 -- कलक्ट्रेट स्थित उपनिबंधक कार्यालय पर अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों का मूल्यांकन सूची संशोधन को लेकर प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को 9 वें दिन अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों ने गन्ने का जूस बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन होने से बैनामा कराने वालों व जगह बेचने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैनामा लेखकों ने बताया कि हड़ताल के कारण सरकार का लगभग प्रतिदिन एक करोड़ रुपये का नुकसान होता है। हड़ताल के चलते बैनामा लेखकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं बैनामा कराने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में डीएम से भी शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। उपनिबंधक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उनकी मांगों को मानने ...