गंगापार, दिसम्बर 16 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) ने अपना सात सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील में ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी न हुई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। भाकियू(टिकैत) के तत्वाधान में फूलपुर तहसील में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया जिसके बाद सात सूत्रीय ज्ञापन तहसील के अधिकारियों को सौंपा गया। महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना मिश्रा ने कहा कि यदि ये मांगे पूरी न हुई तो 22 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। मौके पर तहसील अध्यक्ष हरगोविंद यादव, जिला उपाध्यक्ष एलजी यादव, शिवशंकर पटेल, जियालाल, अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...