बक्सर, जनवरी 20 -- पेज चार पर बॉटम ----- ऐलान स्थानीय बेरोजगार युवाओं द्वारा वर्ष 2019-20 से ही बायोडाटा जमा किया जा रहा है, लेकिन कंपनी नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को दे रही प्राथमिकता पावर प्लांट के मुख्य द्वार के पास प्रभावित किसानों ने दिया सांकेतिक महाधरना एक मुश्त आरजी भुगतान, प्रदूषण नियंत्रण और स्थानीय युवाओं को रोजगार दें फोटो संख्या- 19, कैप्सन- मंगलवार को चौसा पावर प्लांट के पास आयोजित महाधरना में किसान को संबोधित करते दिनेश सिंह व अन्य। फोटो संख्या- 20, कैप्सन- मंगलवार को चौसा पावर प्लांट के पास महाधरना पर बैठे किसान। चौसा, एक संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार, भारतीय किसान यूनियन और प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय शांतिपूर्ण सांकेतिक महाधरना दिया गया। पावर प्लांट के मुख्य द्वार के पास...