भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में कार्यरत और पूर्व में छंटनी किए गए सफाई मजदूर अब चरणबद्ध आंदोलन चलाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। दो दिन पूर्व ही गुरुवार को दर्जनों सफाईकर्मी अपनी मांगों को नगर आयुक्त से मिलने के लिए नगर निगम परिसर में एकत्रित हुए थे। लेकिन उनकी मुलाकात नगर आयुक्त से नहीं पाई थी। जिसके बाद उन लोगों ने स्वास्थ्य शाखा के पदाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों को रखा था। सफाईकर्मियों के संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश हरि ने बताया कि वे लोग पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर नगर निगम का चक्कर लगा रहे हैं। इसके बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि नई भर्ती में छंटनीग्रस्त और स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने की मांग की थी साथ ही पिछले पांच वर्षों से बंद पड़े ईपीएफ खातों को चालू कर...