चंदौली, मई 16 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू नगर तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आवाज उठाई है। गुरुवार को मुगलसराय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की बैठक बार कार्यालय में हुई। इसमें शुक्रवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन और आंदोलन चलने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि पीडीडीयू नगर तहसील में हर ओर दुर्व्यवस्था है। भीषण गर्मी में अधिवक्ताओं और फरियादियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। काफी दिनों से तहसील भवन में लगा आरओ खराब पड़ा है। इसके बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। जबकि इसके लिए कई बार एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत की गई थी। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी नामांतरण के लंबित वादों में बहस होने के बावजूद...