बक्सर, जून 29 -- धरना दिया भ्रष्टाचार चेकिंग अभियान और कमीशनखोरी बंद करनी पड़ेगी रेलयात्री कल्याण समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे फोटो संख्या- 26 कैप्सन- रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते सुधीर सिंह। बक्सर, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलयात्री कल्याण समिति की ओर से 15 सूत्री मांगों को लेकर रविवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने में समिति के कोईलवर कुल्हड़िया से लेकर चौसा तक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर रेल प्रशासन को चेतावनी दी गई है। कहा गया कि जनसमस्याओं को नजरअंदाज करने न्यायोचित नहीं है। अब विंडो इंस्पेक्शन से काम नहीं चलेगा, रियल इंस्पेक्शन करना होगा। टिकट चेकिंग की तरह रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार चेकिंग अभियान और कमीशनखोरी ...