बाराबंकी, सितम्बर 22 -- सिरौलीगौसपुर। भारतीय किसान अवस्थी संगठन ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा को दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्यायों का समाधान कराने की मांग किया। सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अगुवाई में क्षेत्र के सैकड़ों किसान तहसील मुख्यालय पर पंहुच कर तहसीलदार को ज्ञापन मांग पत्र सौंपते हुए कहा है कि यदि उनकी जायज मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो 13 अक्टूवर को कोटवाधाम से मुख्यमंत्री कार्यालय तक पैदल मार्च किया जायेगा। मांग पत्र में खजुरी माइनर की टेल तक पानी पहुंचाए जाने, साधन सहकारी समिति कोटवाधाम का पुराना भवन नीलाम कर नये भवन का निर्माण कराने, ब्लॉक दरियाबाद में लघु सिंचाई विभाग के द्वारा लम्बित नि:शुल्क बोरिंग करवाई जाए आदि मांगे शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...