बाराबंकी, जनवरी 30 -- बाराबंकी। डप्लिोमा फार्मेसस्टि एसोसिएशन की बैठक बुधवार को जिले के संघ भवन में आयोजित हुई। बैठक में डप्लिोमा फार्मासस्टिों ने कर्मचारियों की कमी के चलते अस्पतालों में 24 घंटे ड्यूटी करने में आ रही बाधा और पदोन्नति समय पर न करने की समस्या को दूर करने की मांग की गई। मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। मांगे पूरी न होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर फार्मासस्टि आंदोलन को बाध्य होंगे। डप्लिोमा फार्मेसस्टि एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. केके सिंह टेरा के नेतृत्व में हुई बैठक में भारी संख्या में फार्मासस्टि शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसी की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण चिकत्सिालयों में कार्यरत फार्मेसस्टि चिकत्सिा व्यवस्था की रीढ़ के रूप में कार्य कर रहे हैं लेकिन...