रुद्रपुर, मई 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मानदेय बढ़ाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिलेभर की भोजन माताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन के बैनर तले भोजन माताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद भोजन माताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पांडे को सौंपा। कहा कि भोजन माताएं वर्ष 2003 से प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालयों में सेवा दे रही हैं, लेकिन उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी पूर्व शर्त के हटाया जा रहा है, जबकि नियुक्ति के समय छात्र संख्या को आधार नहीं बनाया गया था। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वह विद्यालयों के पोषण कक्षों में ताले डालकर भूख हड़ताल क...