रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार गुरुवार को 14वें दिन भी जारी रहा। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विकास भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। मांगें न मानने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन देते हुए कहा कि उन्हें अत्यंत कम मानदेय दिया जाता है, जिससे उनका घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 24 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाना चाहिए। ठुकराल ने मांगों को न्यायसंगत बताया और सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने आवाज नहीं सुनी तो आंदोलन को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्...