रांची, जुलाई 13 -- पिपरवार, संवाददाता। रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा 30 जून 2025 को राजधर साइडिंग में सात सूत्री मांगों को लेकर की गई अनिश्चितकालीन बंदी के बाद सीसीएल प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति बनी थी। लेकिन अब तक किसी भी मांग पर ठोस पहल नहीं हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिपरवार क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र उरांव और रोहिणी ओसीपी शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा ने बताया कि रोजगार, मुआवजा, भूखंड आवंटन, ठेका कार्य, प्रदूषण नियंत्रण और साइडिंग से जुड़ी मांगों पर सिर्फ आश्वासन मिला है, लेकिन अमल नहीं हुआ। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो मोर्चा लोकतांत्रिक तरीके से बड़ा आंदोलन शुरू करेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह सीसीएल प्रबंधन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...