मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में कांटी थाने के हाजत में गिरफ्तार युवक की मौत के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश चरम पर रहा। बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग थाने के सामने जुट गए। सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक थाना के गेट पर पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की चलती रही। इस दौरान भीड़ ने पुलिस के दलाल के आरोप में तीन लोगों को पकड़कर धुनाई कर दी। युवक के परिजनों ने कांटी पुलिस पर 50 हजार घूस मांगने का आरोप लगाया है। कहा गया है कि 10 हजार देने पर पुलिस ने नहीं छोड़ा। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस पिटाई से शिवम की मौत हुई और आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया। एसएसपी ने त्वरित एक्शन लेते हुए थानेदार सुधाकर पांडे समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। भीड़ में शामिल महिलाएं भी मुखर थीं। महिला...