मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट की ओर से गुरुवार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर कंधे में काली पट्टी बांधकर कार्यों का निष्पादन किया। प्रदर्शन कर रहे वरीय लिपिक विभीषण कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार हम लोगों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके विरोध में हम सब काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि जब तक हम लोगों की बातों को नहीं मान लिया जाता है तब तक हम लोग विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। वहीं नाजीर राजकुमार ने बताया कि सरकार हम लोगों की मांगों के प्रति संवेदनशील नहीं है। जिसके कारण हम लोगों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रेड पे कोटी बार बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। जब तक ग्रेड पे एवं अन्य मांगों को सरकार मान नहीं लेती है, तब...