गोड्डा, जुलाई 11 -- गोड्डा। नियमितीकरण, स्थाई समायोजन और बकाया भुगतान जैसी लंबित मांगों को लेकर झारखंड एमपीडब्लू कर्मचारी संघ द्वारा 7 जुलाई से चलाया जा रहा चरणबद्ध आंदोलन अब समाप्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ बुधवार को हुई सफल वार्ता के बाद 11 जुलाई को प्रस्तावित नेपाल हाउस घेराव कार्यक्रम को संघ ने स्थगित कर दिया है। वार्ता में अपर मुख्य सचिव स्वा. चि. शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार ने एमपीडब्लू कर्मियों की तीनों प्रमुख मांगों को मानते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। इसके तहत एमपीडब्लू स्वास्थ्य कर्मियों के स्थायी समायोजन की फाइल अविलंब वित्त विभाग को भेजी जाएगी तथा श्रावणी मेला ड्यूटी का लंबित टीए डीए भुगतान जल्द किया जाएगा। इस बैठक में झारखंड एमपीडब्लू कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार, का...