मधुबनी, मार्च 12 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि । छात्र हित से जुड़ी कई मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल उठाने पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिठाई बांटी है। विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष नटवर कुमार ने कहा कि हमारा संगठन मैदान को खेलने योग्य बनाने, कॉलेज के सभी वर्गों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, ईस्ट ब्लॉक के बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था आदि करने सहित अन्य मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिया था। इन मांगों को कॉलेज प्रशासन ने पूरा किया है। सीसीटीवी कैमरा लगने से कॉलेज में अनुशासन भी वापस आएगी। विद्यार्थी परिषद ने इस मांग को पूरा करने को लेकर इसे एक जीत उत्सव के रूप में मनाया और आपस में मिठाई बांटी। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर नारायण झा को भी उन्होंने बधाई दी। प्रिंसिपल डॉक्टर झा ने विद्यार्थी परिषद के संगठन क...