नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता डिजिटल कोर्ट के ट्रांसफर के फैसले के खिलाफ अडिग हैं। कड़कड़डूमा कोर्ट में अधिवक्ताओं की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके सिंह ने कहा कि यह सिर्फ वकीलों की नहीं, आम जनता की सुविधा का सवाल है। सचिव नरवीर डबास ने कहा कि मांगे पूरी होने तक अधिवक्ता हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। यह हड़ताल मंगलवार से जारी है। गुरुवार से अधिवक्ता भूख हड़ताल पर हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के मेंबर लाइब्रेरी प्रभारी सुशील भाटी, अधिवक्ता सुनीता बंसल व अन्य मौजूद रहे। उन्होंने विरोध जताते हुए नारेबाजी भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...