महोबा, नवम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। आठ सूत्रीय मांगों के निस्तारण में हो रही देरी से आग बबूला लेखपालों ने प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। पदाधिकारियों ने मांगे पूरी न होने पर आने वाले दिनों में आंदोलन का ऐलान किया है। विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया। शनिवार को उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष शिवभान का कहना है कि लंबे समय से लेखपाल मांगों की आवाज उठा रहे है बार-बार आश्वासन के बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। लेखपालों ने प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण ग्रेड पे 2800 लेबल 5 करने की मांग की जा रही है। पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि राजस्व निरीक्षक के 1886 अतिरिक्त पदों के सृजन की मांग उठाई गई। महामंत्री लोकेंद्र सिंह यादव ...