काशीपुर, मई 2 -- जसपुर, संवाददाता। कोरोना काल एवं पिछले साल का कमीशन और भाड़ा न मिलने से नाराज जसपुर के राशन डीलरों इस बार मई माह का राशन नहीं बांटेंगे। उन्होंने राशन नहीं उठाया है। डीलरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी। तब तक वह राशन नहीं उठाएंगे। उन्होंने अफसरों को 30 अप्रैल तक कमीशन, भाड़ा न मिलने पर एक मई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी। बता दें कि कोरोना काल का तीन माह तो वहीं अक्तूबर 24 से अप्रैल 25 तक का भाड़ा एवं कमीशन डीलरों को नहीं मिला है। इससे वह नाराज है। राशन डीलर एसो. अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि मांगों को लेकर डीलरों ने माह मई का राशन नहीं उठाया है। मांगें पूरी न होन तक राशन नहीं बांटेंगे। वह हर माह बीस तारीख को राशन उठाकर अगले माह की तीन चार तारीख से राशन बांटते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...