अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सिंचाई संघ के बैनरतले विभिन्न मांगों के समर्थन में नलकूप चालकों ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरनाकारी आरोपी पटल सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। धरने की अध्यक्षता संघ जिलाध्यक्ष शीतला प्रसाद सिंह व संचालन संघ संरक्षक अशोक सिंह ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यवाहक जिलेदार द्वितीय अकबरपुर सत्यसागर कार्यालय में अपनी सेवा पुस्तिका देखने गए थे। वहां पर पटल सहायक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए चप्पल से मारने के लिए दौड़ा लिया। सींच पर्यावेक्षक कटेहरी प्रदीप कुमार व अरविन्द वर्मा गत 21 अगस्त को सेवा पुस्तिका देखने गए थे वहां पैसे की मांग को लेकर कहासुनी हो गई। लिपिक अनीता ने अपशब्दों का प्रयोग क...