बिहारशरीफ, जून 25 -- अस्थावां, निज संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर अस्थावां प्रखंड और अंचल कार्यालयों के समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सरकार से अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो वे आगे और उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। उनकी मुख्य मांगों में सेवा शर्तों में सुधार, समय पर पदोन्नति, भत्ता वृद्धि और कार्यस्थल की सुरक्षा जैसे बिंदु शामिल हैं। मौके पर कुंदन कुमार, मंटू कुमार, विकास रंजन, राकेश कुमार, शशि कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...