मैनपुरी, जुलाई 22 -- भाकियू किसान के प्रदेश संगठन मंत्री अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार की दोपहर तहसील पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार को पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि समस्याओं का जल्द समाधान न किया गया तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। चक्का जाम किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश संगठन मंत्री शिवाकांत दुबे मंगलवार को तहसील पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को धान की फसल रोपाई करने में समस्या आ रही है। किसानों को सरकार की तरफ से बिजली आठ घंटे दी जानी है परंतु विभाग दो से तीन घंटे भी मुश्किल से सप्लाई दे रहा है। वहीं अरसारा फीडर पर सकतपुर लाइन पर तैनात लाइनमैन मनमाने तरीके से बिजली चलाते हैं, उन्हें तत्काल हटा...