श्रीनगर, जनवरी 28 -- एसएसबी गुरिल्ला संगठन की मंगलवार कीर्तिनगर के शहीद स्मारक पर एक आपातकालीन बैठक आहूत की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा कि लम्बे समय से गुरिल्ला पेंशन, अश्रितों को लाभ सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा लगातार गुरिल्लाओं की मांगों की अनदेखी की जा रही है। जिससे गुरिल्ला उपेक्षा का शिकार हो रहा है। कहा कि जल्द मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह 16 फरवरी को देहरादून कूच करेंगे और 17 फरवरी को अनिश्चितकाल के लिए सीएम आवास में धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर बृजमोहन गुसांई, राजेंद्र भंडारी, नरेश लिंगवाल, उज्जवल दास, अनीता देवी, रंजीत लाल, गुमान लाल, शिवचरण सहित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...