चाईबासा, सितम्बर 27 -- गुवा । सफाई कर्मियों की मांगें पूरी नहीं होने के कारण उन्होंने एक बार फिर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन शुरू होते ही अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लग गया है। जगह-जगह फैले कचरे से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे अस्पताल का माहौल अस्वच्छ हो गया है। स्थिति गंभीर होते देख अस्पताल कर्मियों और डॉक्टरों ने स्वयं सफाई अभियान चलाया। उन्होंने मिलकर अस्पताल के वार्ड, आपातकालीन विभाग, ओपीडी और पूरे परिसर की साफ-सफाई की। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि गंदगी के कारण मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, इसलिए मजबूरन डॉक्टरों और स्टाफ को मिलकर सफाई करनी पड़ी। सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगों पर ...