रुद्रपुर, मार्च 19 -- खटीमा, संवाददाता। सफाई कर्मचारियों ने 21 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर बुधवार को नगरपालिका में प्रदर्शन कर पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दो माह पहले हुए समझौते का अनुपालन करने की मांग की। साथ ही मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कर्मचारी नेता संतोष गौरव के नेतृत्व में नगरपालिका पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों को साप्ताहिक अवकाश, 500 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति पर्यावरण मित्रों के वेतन से पीएफ कटौती कर उनके खातों में जमा करने अथवा नकद भुगतान किए जाने, मोहल्ला समिति नाम हटाए जाने, पर्यावरण मित्रों को वर्दी, सुरक्षा उपकरण, पर्यावरण मित्रों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, समान कार्य समान वेतन देने, रिटायर्ड कर्मचारियों को एकमुस्...