विकासनगर, अक्टूबर 30 -- यमुना पर बन रहे तीन सौ मेगावाट के बहुउद्देशीय लखवाड़ बांध प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। प्रभावितों के आंदोलन को समर्थन देने गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु चौहान, कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। उन्होंने कहा कि बांध प्रभावितों के हितों को हर हालत में सुरक्षित रखा जाएगा। वह प्रभावितों के साथ हैं और आंदोलन में कंधा से कंधा मिलाकर साथ देंगे। उधर, प्रभावितों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है वह आंदोलन जारी रखेंगे। यमुना पर 300 मेगावाट का लखवाड़ बांध बन रहा है। करीब डेढ साल से बांध का निर्माण कार्य चल रहा है। लखवाड़ सहित करीब 32 गांवों के काश्तकारों की भूमि बांध क्षेत्र में आ रही है। वर्तमान में जनपद देहरादून और जनपद टिहरी 53 ...