रुद्रपुर, अगस्त 28 -- खटीमा। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा खटीमा के पर्यावरण मित्रों ने 21 सूत्रीय मांग पत्र पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी को सौंपा। उन्होंने 24, 28 अप्रैल 2025 के समझौता पत्र का हवाला देते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की। पर्यावरण मित्रों ने कहा कि वह एक बार फिर अपनी 21 सूत्रीय मांगों का पत्र नगरपालिका को सौंप रहे हैं। यदि अब भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदेालन को बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार, राजीव कुमार, बाबू, सूरजपाल, मदनपाल, गणेश देवी, राखी देवी, गुल्लू देवी, जीत देवी, विनीता देवी, अनीता देवी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...