सीतापुर, जून 23 -- रामकोट, संवाददाता। शीर्ष प्रबंधन तंत्र की हिटलरशाही एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के समस्त वर्कमैन ने पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इम्प्लाइज एसोसिएशन यूपी के बैनर तले मंडल कार्यालय सीतापुर पर प्रदर्शन किया। पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी नेता अध्यक्ष संतोष कुमार एवं सहायक महामंत्री अभिषेक कुमार पाल ने बताया कि सभी कर्मचारी उपस्थिति दर्ज करने के लिये लाये गये आगमन एप, क्यूआर कोड प्रणाली एवं विभागीय कार्यवाही की केन्द्रीकृत प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करते हैं। बहुत से ऐसे मामले हैं, जिन्हें बैंक के शीर्ष प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से एक पक्षीय कार्यवाही के तहत कर्मचारियों के ऊपर थोप दिया गया है। इतने बड़े बैंक में कर्मचारियों की भूमिका जो सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, उसे बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया गया है। नेता...