पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ का तीसरा महासमागम मंगलवार को पूर्णिया स्थित अनुसचिवीय क्लब के सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के सैकड़ों पंचायत सचिवों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने की, जबकि मंच संचालन राज्य संयोजक सुनील कुमार सिंह कर रहे थे। समागम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश महामंत्री राकेश रंजन, संयोजक सुनील कुमार सिंह एवं सम्मानित अध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी ने पंचायती राज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों की नौ सूत्रीय मांगें पूर्णतः जायज हैं, इसके बावजूद विभागीय अधिकारी उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं और फाइलों को दबा दिया गया है। इस रवैये के कारण हड़ताल ...