बलरामपुर, अप्रैल 7 -- श्रीराम कथा जरवा, संवाददाता। जनकपुर में महा मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में नव दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के आठवें दिन अयोध्या धाम से आए युवा संत सर्वेश जी महाराज ने राम केवट प्रसंग सुनाया, जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। संत सर्वेश जी महाराज ने कहा कि जब प्रभु श्रीराम ने केवट से सरयू पार कराने के लिए नाव मांगी तक केवट ने कहा कि यदि चरण धुला लो तो हम नाव ले आयेंगे। क्योंकि आप के चरण में जादू है। छुअत शिला भई नारी सुहाई, पाहन ते न काठ कठी नाई। मेरी नाव तो काठ की है यदि नाव नारी बनी तो हम क्या करेंगे। इसके बाद श्रीराम ने केवट चरण धुलाकर चरणोदक लिया और पूरे परिवार को पिलाया। इस कथा में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से काफी संख्या में सर्वेश जी महाराज की कथा सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं। कथा के दौरान प्रदीप पाण्डेय, ...