हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार रोडवेज डिपो को कुछ दिन में छह नई बसें मिलने वाली हैं जबकि डिपो के अधिकारियों ने 18 नई बसों की मांग की थी। डिपो की अधिकांश बसें पर्वतीय क्षेत्रों में संचालन के लायक नहीं रह गई हैं और उनकी वैधता भी खत्म हो गई है। कर्मचारियों को नवंबर में बसों के आने की उम्मीद थी वह भी पूरी नहीं हुई अब दिसंबर में आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब सुनने में आ रहा है कि इस महीने जो बसें आ रही हैं वह बहुत कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...