अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मैरिस रोड पर रविवार की शाम स्ट्रीट वेंडर मोमोज प्वाइंट पर हंगामा हो गया। छात्रों ने मांगा पत्ता गोभी मोमोज और निकला चिकिन मोमोज। इस पर छात्रों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर हिन्दूवादी नेता भी पहुंच गए। पुलिस ने मोमोज विक्रेता को हिरासत में ले लिया। मैरिस रोड अलीग प्लाजा के बाहर हाईफाई मोमोज प्वाइंट है। रविवार की शाम को दो छात्र मोमोज खाने यहां आए। इनके द्वारा वेज पत्ता गोभी मोमोज आर्डर किया गया। जब उनका आर्डर आया तो दोनों छात्रों ने मोमोज खाना शुरू कर दिया। शुरूआत में स्वाद में बदलाव लगा लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया लेकिन जब उनकी नजर मोमोज के अंदर भरे मेटेरियल पर गई तो उन्होंने देखा कि वह तो चिकिन है, इस दौरान एक छात्र को उल्टी हो गई। सूचना दिए जाने पर छात्रनेता हर्षद हिन्दू व अन्य लोग मोमोज प...